उत्तराखंडपर्यटन

नंदा लोकजात याता के पहले पड़ाव को रमाना

दशोली व बधाण डोली अपने पहले पड़ाव को निकली ,कुरुड़ मै 3 दिवसीय मैला सम्पन

ख़बर को सुनें

माँ नंदा देवी कुरुड़ की डोलिया

नंदा धाम कुरुड़ से महाबीर रावत

नंदानगर ।नंदा देवी सिद्ध पीठ कुरूड में प्रतिवर्ष होनेवाली लोकजात  मेला के दौरान तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह के पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों व महिला मंगल दलों युवक मंगल दलों को पुरस्कार बितरण किया गया। महिला मंगल दलों के लोकनृत्य मे प्रथम म म दल कुरूड मम दल सुमेगैर म म दल घूनी म म दल नारगी सयुंक्त रूप से द्वितीय रहे। तृतीय स्थान पर म म दल कुणडबगड मथकोट बणड क्षेत्र रहे। युवक मंगल जाखणी प्रथम रहा।

शिक्षण संस्थाओं के लोक नृत्य मे प्राथमिक बर्ग मे हिमालय उदय चिल्ड्रन एकेडमी प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर द्वितिय हिमालय पब्लिक स्कूल कुरुड तृतीय रहा जूनियर बर्ग मे हिमालय उदय चिल्ड्रन एकेडमी प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर नंदानगर द्वितीय रा उ मा वि चोनघाट तृतीय रहा। सिनियर बर्ग मे रा उ मा वि सुंग लवाणी प्रथम अमर शहीद हिम्मत सिह रा ई का बांसबाडा द्वितीय रहा। सरस्वती शिशु मंदिर नंदानगर तृतीय रहा। लोक गीत मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय मथकोट प्रथम रहा। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष हेमा दैवी गौड संरक्षक राजेश गौड मंशा राम कमलेश गौड सत्य प्रसाद गौड जनार्दन गौड बिक्रम सिह संदीप विनोद कुंवर राकेश गौड देवेशवरी गौड संगीता गॉड शकुन्तला देवी देवकी देवी। आदि उपस्थित रहे।

इधर मंदिर मै भक्तों का तांता लगा रहा। मां नंदा देवी को बिदा करने के लिए महिलाएं बढ चढ कर मंदिर पहुंची। ठीक 4बजे मां की डोलियो को मंदिर प्रांगण में लाया गया। उससे पहले 3 बजे बंड की डोली बिदा हुई।  बजे मंदिर से मां नंदा देवी राजराजेश्वरी की डोली निकली फिर दशोली की डोली निकली। नंदा देवी राजराजेश्वरी की डोली रात्रि विश्राम को चरबंग पहुंचेगी वही दशोली की डोली फरखेत पहुंचेगी डोलियो के साथ पुजारी योगेश्वर प्रसाद विजय प्रसाद मंशाराम धनीराम मुंशी चंद अशोक गोड सहित कई पुजारी साथ चल रहे है प्रशासन की टीम भी अलग अलग डोलियो के साथ चल रही है।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply to Chandra mohan Rana Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button