अलर्ट को देखते हुए 10 परिवार राहत शिविर 16 परिवार नाते -रिश्ते मै रहे

नंदा नगर से महाबीर रावत
नदानगर( घाट) को अधिक बारिश होने के मध्य नजर सुरक्षा को देखते हुए नगर पंचायत के 16 परिवारों को होने रिस्तेदारो के यहां ओर 10 परिवारों को रहत शिविर मै रहने को कहा गया है
जानकारी के अनुसार जनपद मै हो रही वर्षा के चलते व मौसम विभग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने चुफ़लगाड़ का जल स्तर अधिक होने व यहां पर कई भवनो मै दरार आने के कारण लोगो को अतरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है पुलिस व प्रशासन की टीमों ने जल स्तर बढ़ने को लेकर आम जनमानस को सुरक्षित स्थानों मे रहने को कहा गया है वही आवसीय भवनो मै दरार आने के कारण आवसीय मकानों मे रह रहे 16 परिवारों को इधर -उधर अपने नाते रितो मै रहने को कहा गया है ओर 10 परिवारों को प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत शिविर मै रहने को कहा गया है पुलिस को हर समय अलर्ट मुड़ मै रखा गया है ताकि कोई अनहोनी न हो सके नंदा नगर पुलिस को निचले स्थानों मै रह रहे लोगो को भी सतर्क रहने को कहा गया और ।



बहुत खतरा है
Hello
Very good
Thanks