Blog
फायर कर्मियों ने काटा विशाल पेड़ राष्ट्रीय राज मार्ग खोला

गोपेश्वर –
जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया था। इसी दौरान बांज बगड़ मैठाणा के पास एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया।
सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट गोपेश्वर के जवान अपनी टीम सहित आवश्यक आपदा उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।बारिश के बावजूद जवानों ने साहस और धैर्य का परिचय देते हुए तत्परता से पेड़ को मार्ग से हटाने की कार्यवाही शुरू की। वुडन कटर तथा अन्य उपकरणों की सहायता से पेड को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर यात्रा मार्ग से हटाया गया।


