27 साल पहले हुए शहीद के नाम बनेगा शहीद द्वार

देहरादून – गुरुवार को कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह नेगी के शहीद द्वार का बद्री केदार गढ़वाल महासभा देहरादून के द्वारा शहीद द्वार का भूमिपूजन किया गया जो कारगिल युद्ध में अदम्य साहस, पराक्रम दिखाते हुए भारत माता की सेवा में 07 जुलाई 1999 को शहीद हुए ।
उलेखनीय है कि 27 वर्ष बाद शहीद द्वार हेतु बद्री केदार गढ़वाल महासभा देहरादून ने प्रयास स्थानीय विधायक सहसपुर सहदेेवा पुंडीर ने कार्य को मू्र्ति रूप दिया गया भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित आर्मी से सुबेदार अरूण पाल सिंह, सुबेदार योगेश थापा,BHM सुरेन्द्र सिंह, हवलदार रूपेन, राजकुमार, एवं अध्यक्ष विनीत कुलसारी , सचिव राजेश्वरी रावत, उपाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी, संयुक्त सचिव हरेंद्र सिंह गुसाईं, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि बिजेंद्र उनियाल, पार्षद किरण यादव,अनिल नौटियाल,व शहीद के बड़े भाई देवेन्द्र नेगी , बद्री केदार गढ़वाल महासभा देहरादून व बड़ोवाला के समस्त वरिष्ठजन, श्रेष्ठजनों इस पावन पर्व पर 29 UK Bn NCC के एनसीसी कैडेटों के द्वारा इस मौके पर शहीद को सलामी दिया गया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत माता व शहीद के जयकारों के साथ भूमिपूजन कार्य को सम्पन्न किया गया।




