Blog

18 मई को खुलेंगे श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, 

ख़बर को सुनें

-15 मई को गद्दी स्थल पर विराजमान होगी उत्सव डोली

चमोली –

पंच केदारों में तृतीय केदार के रूप में विख्यात भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 18 मई को अपराह्न 1 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गोपीनाथ मंदिर परिसर स्थित गद्दी स्थल में विधि-विधान और पंचांग अध्ययन के बाद कपाट खुलने की तिथि एवं शुभ मुहूर्त की घोषणा की गई।

पंडित दिनेश चन्द्र थपलियाल ने वैदिक परंपराओं के अनुसार पंचांग का अध्ययन कर बताया कि 15 मई को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दी स्थल, गोपीनाथ मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित होगी। 15 और 16 मई को यहां विशेष पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर मिलेगा। इसके बाद 17 मई को डोली रुद्रनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और 18 मई को नियत समय पर मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

घोषणा कार्यक्रम में मंदिर समिति के पदाधिकारी, पुजारीगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस वर्ष रुद्रनाथ धाम में मुख्य पुजारी की जिम्मेदारी पंडित हरीश भट्ट निभाएंगे, जो समारोह के दौरान स्वयं उपस्थित रहे

बसंत पंचमी के मौके पर गोपेश्वर की पुरातन परंपराएं भी जीवंत हो उठीं। स्थानीय महिलाओं ने सामूहिक रूप से पारंपरिक व्यंजन ‘आरसे’ तैयार कर भगवान गोपीनाथ और आकाश भैरव को अर्पित किए। इसके बाद श्रद्धालुओं में आरसे, हलवा-मिष्ठान और जौ की हरियाली प्रसाद के रूप में वितरित की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button