वाहन दुर्घटना मै चालक की मौत

नंदा नगर –
नंदा नगर पुलिस को।सूचना मिली की जाखणी, नंदानगर क्षेत्र में एक टैक्सी वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है। जिस मै चालक की मौत हो गयी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को मनीष कुमार द्वारा थाना नंदानगर को सूचना दी गई कि जाखणी, नंदानगर क्षेत्र में एक टैक्सी वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है। थाना नंदानगर की पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि वाहन संख्या UK11 TA 3251 सड़क से नीचे खाई में गिरा हुआ है तथा वाहन का चालक भी खाई में गिरा हुआ है ।पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाते हुए चालक को खाई से बाहर निकाला गया। चालक की पहचान सुरेन्द्र सिंह 26 वर्ष, निवासी ग्राम सेरा, नंदानगर के रूप में हुई।रेस्क्यू के उपरांत घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर भेजा गया। जहा डॉकटरों ने मृत घोषित कर दिया है ।




Good