तेफना में गैस सिलेंडर में लगी आग, तीन घंटे तक मचा हड़कंप, होमगार्ड जवान की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी

नंदप्रयाग –
विकास खंड कर्ण प्रयाग के अंतर्गत ग्राम सभा तेफना में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक आवासीय भवन में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग पकड़ गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा अधिकांश सामान जलकर स्वाहा हो गया।
घटना के समय मकान मालिक गजपाल सिंह कुंवर एवं उनके पुत्र विक्रम सिंह कुंवर घर के अंदर मौजूद थे, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर में लगी आग लगभग तीन घंटे तक लगातार धधकती रही, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे होमगार्ड जवान विमल मुनियाल ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला। उन्होंने जोखिम उठाकर सिलेंडर की आग पर काबू पाया और उसे पूरी तरह बुझाने में सफलता हासिल की, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।स्थानीय ग्रामीणों ने होमगार्ड जवान की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। घटना के बाद प्रशासन को भी मामले की सूचना दे दी गई कि



