
थराली। (महाबीर रावत)
चमोली जिले की पिंडरघाटी में शुक्रवार की रात आसमानी आफत लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी। पिंडरघाटी के तहसील मुख्यालय थराली तथा उसके आसपास के गांवों में बादल फटने से निजी एवं सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस आपदा से 90 परिवारों के करीब400 लोग प्रभावित हुए हैं।लापता चल रहे दो लोगों में से एक युवती के शव को मलबे से बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे लापता बुजुर्ग गंगादत्त जोशी की खोजबीन की जा रही है।
जनकारी के अनुसार थराली मै आई आपदा के चमोली के जिलाधिकारी डा संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश आपदाग्रस्त क्षेत्र में मौके पर मौजूद रहकर बचाव कार्यों की मोनेटरिंग कर रहे हैं। शुक्रवार आधी रात को तहसील मुख्यालय थराली के मुख्य बाजार ,केदारबगड़, राडी़बगड़ ,चैपडियों बाजार तथा सागवाड़ा गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची। इस तबाही के मलबे में दर्जनों दुकानें, आवासीय मकानें तथा छोटे बड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। थराली-देवाल मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से बचाव व राहत कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, आईटीबीपी तथा स्थानीय प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सागवाड़ा गांव में मलबे में दबी युवती कविता का शव बरामद कर लिया गया है।जबकि चैपडियों में लापता हुए बुजुर्ग गंगादत्त जोशी की मलबे में खोजबीन की जा रही है। तहसीलदार अक्षय पंकज का कहना है कि थराली में आई आपदा से 90 परिवारों के 400 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। चैपडियों में आपदा की चपेट में आकर घायल हुए 11 लोगों में से 4 लोगों को हेली एम्बुलेंस से एम्स के लिए रेस्क्यू किया गया है।




Dukhd khabar
Good news
om Santi.
News good
Good news