

नई दिल्ली –
चमोली जिले के स्वाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु रास्ता साफ हो गया है केंद्रीय विद्यालय सगठन ने भी अब स्वीकृति प्राप्त हो गयी है गढ़वाल सांसद अनिल ब्लूनी ने प्रधान मंत्री सहित कैंद्रीय कैबिनेट का आभार जताया है।
गढ़वाल सांसद ने एक पोस्ट के जरिये लिखा है थराली तहसील के स्वाड़ गांव जो कि सैनिक बाहुल्य होने के नाते यहां पर केंद्रीय विद्यालय कि मांग वर्षो पुरानी है जिससे आज पुरा होते देख मुझे भी खुशी हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति के बाद अब केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी इसके लिए निर्देश पत्र जारी कर दिया है। अब वो दिन दूर नहीं जब हमारे सैनिक बाहुल्य क्षेत्र स्वाड़ में केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू होगा और यह विधालय स्वाड़ सहित आस पास के क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अहम भूमिका निभाएगा। स्वाड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु वर्षों से अथक प्रयास कर रहे सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं, मैं उनका भी आज अभिनंदन करता हूँ।



