Blog
निरंजनपुर अन्तर्गत राजीव जुयाल मार्ग ब्राह्मणवाला मै मनाया जायेगा शताब्दी दिवस
देहरादून –
राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्थापना के 100 वर्ष पुरा होने पर स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक बस्ती में शताब्दी दिवस मनाया जा रहा है रविवार को वार्ड 76 निरंजनपुर अन्तर्गत राजीव जुयाल मार्ग ब्राह्मणवाला के चिल्ड्रन मॉर्डन स्कूल में शताब्दी दिवस का आयोजन किया जाएगा।
इस की जानकारी क्षेत्रीय आयोजक गिरजा शंकर कुकरेती ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक कि स्थापना 27 सितम्बर 1925 को विजयादशमी के दिन डॉक्टर केशव हेडगवार द्वारा समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए की गई थी। जिसके तहत अब हर बस्ती मै यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्रीय आयोजक गिरजा शंकर कुकरेती ,हरीश द्विवेदी ,कैलाश कुकरेती ,जगजीत सिंह पंवार ,मुकेश भट्ट मौजूद थे


