Blog

रानीगढ़ मै अभिषेक बिष्ट की उपलब्धि पर खुशी का माहौल

ख़बर को सुनें

(के ऐस असवाल) गौचर

चमोली गौचर रानीगढ़ क्षेत्र सिदोली के मुल्यागांव निवासी अभिषेक बिष्ट को अमेरिका की इंडियाना यूनिर्वसिटी में उच्च शिक्षा पीएचडी कम्प्यूटर साइंस में प्रवेश मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है

 

गौचर क्षेत्र सिदोली के मुल्यागांव निवासी अध्यापक दिनेश सिंह बिष्ट एवम अध्यापिका गुडडी देवी बिष्ट के पुत्र अभिषेक बिष्ट का चयन अमेरिका की इंडियाना यूनिर्वसिटी में उच्च शिक्षा पीएचडी कंप्यूटर सांइस में प्रवेश मिलने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है अभिषेक बिष्ट ने अपनी पढ़ाई सेक्रेड विद्यालय घोलतीर से प्रारम्भ की थी और हाईस्कूल में 92% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था तत्पश्चात इंटरमीडियेट के लिए सेंट थेरेमास कान्वेंट स्कूल श्रीनगर से 94% अंक प्राप्त किया और बीटेक प्रेटोलियम  देहरादून से गेट क्वालिफाई करने के पश्चात मास्टर आफ कम्प्यूटर साईंस एम एस आई आईटी हैदराबाद से उत्तीर्ण कर अमेरिका की जीआरई परीक्षा उत्तीर्ण कर इंडियाना यूनिवर्सिटी अमेरिका के लिए लिए पीएचडी कम्प्यूटर साइंस में प्रवेश करने पर कामयाबी हासिल की अभिषेक बिष्ट ने इंडियाना यूनिवर्सिटीAshwal Gauchar: युनिवर्सिटी में पीएचडी करने के साथ साथ ऐसोसियेट इन्सट्रक्टर के रूप में भी नियुक्ति मिली है इससे पूर्व अभिषेक बिष्ट एमडी हैदराबाद में साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ग्रेड दूसरी में उच्च पैकेज पर कार्यरत था उसकी कामयाबी हासिल पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल मुकेश नेगी गौचर नगरपालिका अध्यक्ष संदीपनेगी अनिल नेगी जयकृत विष्ट अजय किशोर भंडारी सुनील पंवार कैलाश केड़ियाल विक्रमसिंह दिनेश भट्ट दिगम्बर सिंहनेगी यदुवीर सिंह बिष्ट त्रिलोक सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य रेखा बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य दीक्षा बिष्ट ग्राम प्रधान सुमेदा देवी एवम क्षेत्रवासियों ने उन्हे बधाईयां एवम शुभकामनाएं दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button