बिपिन थपलियाल
थराली – थराली नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 मै आपदा के बाद से अभी तक लाइट व्यवस्था सुचारु न होने से उपभोगता परेशान है स्थनीय लोगो का कहना है विधुत विभाग 15 दिनों से सप्लाई देने मै नाकाम रहा है जिससे स्थानीय निवासी आक्रोशित है ।
उल्लेखनीय है कि जनपद के थराली नगर पंचायत वार्ड नम्बर 03 मै आपदा 23 अगस्त से अभी तक विधुत आपूर्ति बहाल नही होने से उपभोगता परेशान है वार्ड के निवासी पंचम सिंह गुसाई व देवेंद्र रावत का कहना है कि उप जिलाधिकारी व विघूत विभाग के अधिशासी अधिकारी को कई बार् समस्या का समाधान करने को कहा गया तो विभाग बहाने बनाने के सिवाय आश्वशन पर ही काम कर रहा है लोगो कि समस्या एक तरफ आपदा व रात्रि मै लाइट न होना भी एक समस्या हो गयी है लोगो अपने मोबाइल भी चार्ज तक नही कर पा रहे है स्थानीय निवासी संतोष देवराज,मनोज थपलियाल,पूनम पन्त, दिवाकर नेगी,घन सिंह,कैलाश जोशी का कहना है कि उप जिला धिकारी से भी गुहार लगाने के बाद विभाग कोई कार्य नही कर रहा है उन्होन गया कि जल्द विघूत आपूर्ति शुचारु नही हुई तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।



Very sad news