18 वर्ष के युवा करें अपने मताधिकार का प्रयोग: गौरव कुमार

चमोली –
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौरव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है तथा सार्वभौमिक मताधिकार प्रदान करने वाला अग्रणी देश भी है। उन्होंने बताया कि मताधिकार लंबे संघर्षों के बाद प्राप्त हुआ है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को बिना किसी दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए।


इस अवसर पर स्वीप सह समन्वयक प्रो. दर्शन सिंह नेगी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में संचालित विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा वर्ष में चार बार जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर की पहली तिथि को बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।मतदाता दिवस के अवसर पर दिव्यांग आईकॉन धीर सिंह झिंगवाण, बीएलओ के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूरत सिंह असवाल एवं श्वेता बड़वाल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता विषय पर लघु फिल्म निर्माण करने वाले सुनील पुंडीर एवं उनकी टीम को भी सम्मान प्रदान किया गया। मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूली छात्रों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में स्लोगन प्रतियोगिता में अमन सिंह, चित्रकला प्रतियोगिता में अमन टम्टा, निबंध प्रतियोगिता में सागर कुमार तथा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिव्यांशु सिंह शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता से संबंधित कविताएं लिखने अथवा गायन करने वाले कवियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें शशि देवली, रोशनी पोखरियाल, दीपलता झिंगवाण, ज्योति बिष्ट, विनीता भट्ट, दीपक सती, भानु प्रताप सिंह, किरण पुरोहित, बलवीर सिंह राणा, भगत सिंह राणा, संगीता बहुगुणा, नीलम मलासी, आशा पवार, सीता बर्तवाल, सुनीता पुंडीर, शांति गड़िया, नीमा बिष्ट, बिछना पवार, किरण बिष्ट, कार्तिक तिवारी, चंद्रकला तिवारी, नीलम डिमरी एवं सविता अग्रवाल शामिल रहे।
सिर्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला विकास अधिकारी के.के. पंत, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी डीसी सती, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती, प्रधानाचार्य राइका करमवीर सिंह सह समनवायक स्वीप डॉ दर्शन सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, मीडिया कार्मिक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कुंवर सिंह रावत ने किया।



