पानीगैर मै भालू ने एक मवेशी को बनाया निवाला

नंद प्रयाग –
नंदनगर विकास खंड के भेरनी ग्राम सभा के पानीगैर गाव मै भालू ने फिर से हमला कर एक दुधारू गाय को गौशाला के अंदर जाकर अपना निवाला बना दिया है जिससे ग्रामीण बहुत ही घबराये हुये व डरे हुये है
उल्लेखनीय है प्रदेश व जिले मै लगातार भालुओ के हमले कम होने का नाम नही ले रहे है जिससे ग्रामीण परेशान कि इससे पूर्व भी पानीगैर मै भालू तीसरी वार हमला कर दो मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है यह कुछ ही दिनों मै भालू का तीसरा हमला व तीसरे मवेशियों को निवाला बना चुका है पानीगैर मै मनवर सिंह की गौशाला मै खिड़की तोड़ कर वह दुधारू गाय को मार दिया है जिससे लोगो को बहुत नुकसान व घबराये हुये है क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह रावत व भेरनी प्रधान परमानंद पुरोहित का कहना है कि वन विभाग को कई बार सूचना के बाद भी यहां पर ना तो गस्त बड़ाई गयी ना ही वन विभाग भालू को भगाने का काम कर रहा है इसी क्षेत्र मै लगातार तीन माह से भी अधिक समय से भालू सक्रिय बना हुआ है जिससे लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है




Good