
नंदा नगर (घाट)
नंदा नगर घाट के नगर पंचायत मै भुधसाव से 34 परिवारों को यहां से राहत शिविर मै ओर 4 गोशाला ध्वस्थ हो गयी है वही नंदा नगर बैंड का बाजार के पास की दुकाने मकान सब के सब भू धसव की चपेट मै पुलिस ,होमगाड़ , तहसील प्रशासन व एस डी एम ने निरीक्षण कर यथा स्थिति से अवगत हुये
उलेखनीय है बिगत 4 दिनों से स्थानीय प्रसाशन व पुलिस लगाता लोगो को दूसरी जगह पर रहने का निवेदन करने पर लगी है क्षेत्र मै बड़ रहे भू धसाव का दायरा बढ़ने से मुश्किलें बड़ रही है नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को चार कमरों का एक आवासीय मकान और चार गोशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रभावित क्षेत्र के 34 परिवारों को प्रशासन ने शिफ्ट कर दिया है। बाजार की 25 दुकानें भी खतरे की जद में हैं, जिससे शनिवार को दुकानें बंद रहीं। नगर पंचायत नंदानगर के कुंतरी लगा फाली वार्ड में करीब 100 मीटर क्षेत्र में भूधंसाव हो रहा है। शुक्रवार को पलपाणी तोक में भूधंसाव से कुछ मकानों और खेतों में दरारें आ गई थीं। रात को बारिश होने पर दरारें बढ़ गई। शनिवार को सुबह जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें दिखने लगी। जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ,प्रमुख हेमा नेगी ,नगर पंचायत अध्यक्ष बिना रोतेला भी प्रशासन के साथ स्थनीय लोगो को अन्यत्र रहने का निवेदन कर रहे है


