Blog
वाहन गिरा 4 लोग घायल , एक की मौत
*चमोली –
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने जानकारी दी कि 112 से प्राप्त सूचना के अनुसार नारायणबगढ़ से लगभग 3 किलोमीटर ऊपर लेगुना क्षेत्र में एक वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल 05 लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य 04 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
एसडीएम थराली ने जानकारी दी कि तहसील थराली से DDRF टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा 108 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा घायलों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।



