भेरनी मकान पूर्ण तरह छती ग्रस्त,कोई सुध लेने वाला भी नही

गोपेश्वर – नंदा नगर विकास खंड के भेरनी ग्राम पंचायत मै एक माकन पूर्ण रूप से छाती ग्रस्थ हो गया है जिस करण परिवार के सामने जीवन भर की कमाई से बनाया गया आशियाना को टूटते देख परिवार का रो -रो कर बुरा हाल है वही शासन -प्रशासन को सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुंच पाया है
उलेखनीय है जनपद मै हो रही मूसलाधार वर्षा के करण बहुत अधिक नुकसान होगया है जिसके तहत भेरनी ग्राम पंचायत मै रघुबीर सिंह नेगी का मकान भी पूर्ण रूप से छति ग्रस्त होने के कारण उनके परिवार को मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की मद्त से उनको फिलहाल गाव के पंचायत भवन मै रहने कि व्यवस्था की गयी है उनकी नाराजगी है कि अभी तक प्रशासन से कोई भी उनकी शुद्ध तक लेने नही आया है क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह ने बताया कि घर के पास भूमि धसने के कारण उनका पुरा मकान धवस्थ हो गया है अब उनको रहने की समस्या हो रही है फिलहाल उनको पंचायत भवन मै रखा गया है


