संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय
गोपेश्वर में आयोजित होगा विराट हिन्दू सम्मेलन
चमोली –
स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित बैठक में आगामी 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि गोपेश्वर में आगामी फरवरी माह में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसकी तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी।
मंदिर मार्ग स्थित संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में संघ के विभाग प्रचारक मनोज जी ने कार्यकर्ताओं को विराट हिन्दू सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि गोपेश्वर नगर के अलावा सगर गंगोल गांव तथा कोठियालसैन, चमोली क्षेत्र में निर्धारित तिथियों पर विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बैठक में विभाग प्रचारक मनोज जी ने कहा कि आयोजन के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने सभी को विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के बेहतर आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने का आह्वान भी किया। इस मौके पर संघ के सह विभाग कारवाह कालिका प्रसाद सेमवाल, नगर संघ चालक महेंद्र रावत, नगर कार्यवाह अनिल नेगी। चन्द्रकला तिवारी, हरि बोधिनी खत्री, पारुल असवाल, गुरुवेंद्र नेगी, बासुदेव झिंकवान, गजेन्द्र रावत, राकेश मैठाणी, कमल डिमरी, राकेश पुरोहित, विनोद भट्ट, विक्रम बर्तवाल आदि मौजूद रहे।



