भालू ने सकण्ड गाव मै फिर एक गाय को बनया निवाला

चमोली – ग्राम पंचायत सकण्ड मै लगातार चौथी घटना शुक्रवार रात को फिर से भालू ने गौशाला मै घुस कर फिर से एक दूध देने वाली गाय को निवला बना दिया है घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुंच गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकण्ड ग्राम सभा मै भगवती प्रसाद ममगाई की गौशाला मै भालू ने अपनी दस्तक देकर गाय को गौशाला से घसीट कर खेतो मै खाने को ले गया जिससे ग्रामीण दहसत मै जी रहे है बताया गया कि उक्त गांव मै यह चौथी घटना घटी है जिससे लोग खेती -वाड़ी का भी काम नही कर पा रहे है घटना ने लोग ओर दिन कि दिन चरिया भी डग मा गयी है ग्राम प्रधान निराज सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह ने कहा कि आये दिन हो रही भालू से नुकसान व लोगों के दिन चरिया भी प्रभावित हो रही है महिलाये घास व खेती वाड़ी का कार्य भी नही कर पा रहे है उन्होंने वन विभाग से एक गस्ती दल तैनात करने कि माग की है ।


