
गोपेश्वर – जनपद चमोली मै मुख्य मार्ग जिन -जिन स्थानों पर बंद थे वह अब यातायात के खोल दिया गया है जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है सभी मार्गो को यातायात के लिए खोल दिया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मै चमोली के मुख्य द्वार कमेड़ा ,नंदप्रयाग , भनेर पानी (पीपल कोटी,) पागल नाला मै राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था उलेखनीय है चमोली जनपद मै अत्यधिक वर्षा के चलते मोटर मार्ग बंद हो गये थे वही दूसरी ओर सिमली- थराली – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग मल्यापौड पर मार्ग यातायात हेतु सुचारू हो गया है ।एन0एच0 109 के0 66 आर0सी0सी0 गौचर के द्वारा खोला गया है



