नगर के मौहल्लो मै ब्लीचिंग बाट फिसलते रास्तो से रहत
गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य है अनिल नेगी

गौचर / के ऐस असवाल
बरसाती मौसम में गली मौहल्ले के रास्तों में काई जमने से हो रखी फिसलन को देखते हुऐ पूर्व पालिका परिषद के पार्षद, डीपीसी सदस्य एवं उत्तराखंड गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी द्वारा सोमवार को ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया। जिसे आमजन मानस को हो रही फिसलन समयस्या से निज़ात मिला ।
गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी ने कहा कि इस बरसाती मौसम में गली मौहल्ले के रास्तों में काई जमने की वजह से भारी फिसलन जैसी स्थिति बनी हुई है।जिससे कई लोग धायल भी हो गये स्कूली बच्चो को फिसलन भरे रास्तो मै जाने हमेश गिरने का डर बना रहता है अब इससे रास्तो मै बिलेचिंग डाल कर रास्तो मै हो रही फिसलन से रहत मिली है। जिसे देखते हुए ही मेरे द्वारा लोगों को ब्लीचिंग पाउडर वितरित किया गया है। स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना कर रहे है



