दुर्घटना मै 2 की मौत 13 घायल


टिहरी –
विश्वनाथ सेवा घनसाली से घुटु देहरादून जा रही बस के पलटजाने से उस मै सावार दो लोगो की मौत व 13 लोग घायल हो गये है घायलों को 108 की मदत से प्राथमिक स्वस्थ्य केंन्द खाड़ी लाया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार घनसाली से देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा नागड़ी के पलट ने से उस मै 20 यात्री सवार थे बस पलट जाने से मोके पर 2 लोगो की मृत्यु हो गयही जबकि 13 लोग घायल बताये गये है बाकी सभी लोग ठीक है जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घायलों को एस् डी आर फ की टीम खाड़ी के उप चिकिसालय मै लाया जा रहा है जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर लाया जायेगा पुलिस,108 सेवा व एस डी आर फ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर उचार हेतु घायलो को ले जाया जा रहा है मूतको मै दो पुरुष बताये जा रहे है बस का अत्यधिक तेज रफ्तार धुर्घटना का कारण बतया गया है



