Blog

आगनवाड़ी केंद्र मै 4साल के मासूम पर गुलादार ने किया हमला

रुद्रप्रयाग जनपद मै विद्यालयों के आस -पास भालू दिखने से सुरक्षा की माग

ख़बर को सुनें

पौड़ी गढ़वाल –

पौड़ी के देवार गांव में गुलदार  ने 4 वर्ष के बच्चे पर हमला किया, वहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा शोर मचाने पर बच्चे को छोड़कर भागा गुलदार।

गढ़वाल वन प्रभाग के देवार गांव में मंगलवार को 4 साल के  अनमोल पर गुलदार के हमला किया गनीमत रही उस समय उसकी मा व कुछ ग्रामीण साथ थे बच्चे की जान बच्च गयी । ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के देवार गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े 4 साल के मासूम पर गुलदार के हमले से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर है। और गुलदार को मारने की मांग उठाई। कहा कि जल्द गुलदार को नहीं मारे जाने पर ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होगे । वही रुद्रप्रयाग जिले मै कई आगनवाड़ी व स्कूलों के आस -पास भालू को देखा गया जिससे रुद्रप्रयाग मै ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू से बच्चों की सुरक्षा को वन विभाग मगा की है ओर विद्यालय का समय बदलने को कहा गया है ।

 

<  खबरों के लिए पढ़ते रहे और् शेयर करे अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे 9639597949

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button