Blog

नंदा देवी राज जाता यात्रा को लेकर पुलिस व बीआरओ का सयुक्त निरीक्षण

ख़बर को सुनें

चमोली –

आगामी श्री नंदा देवी राजजात यात्रा–2026 के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन के दृष्टिगत गुरुवार को थानाध्यक्ष थराली श्री विनोद चौरसिया द्वारा सीमांत सड़क संगठन (BRO) के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से थराली क्षेत्र के भूस्खलन संभावित (स्लाइडिंग जोन) क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं BRO के अधिकारियों द्वारा यात्रा मार्ग पर पड़े मलबे को हटाने, भूस्खलन प्रभावित स्थलों के सुदृढ़ीकरण तथा सड़क की समुचित मरम्मत के लिए किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। ताकि यात्रा अवधि के दौरान यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा या असुविधा न हो, इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किए जाने पर बल दिया गया।

श्री नंदा देवी राजजात यात्रा जनपद चमोली की आस्था, संस्कृति और परंपरा से जुड़ा एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है। इसके सुचारू संचालन हेतु पुलिस प्रशासन, BRO एवं अन्य विभागों के मध्य बेहतर समन्वय और सतत निगरानी सुनिश्चित की जा रही है, जिससे यात्रा मार्ग पूर्णतः सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button