
चमोली –
जिला मुख्यालय के पास कुछ ही दूरी पर मिर्त मिला भालू कही चट्टन या बड़े पेड़ से गिर कर कर मौत की जानकारी मिल रही है अभी तक किसी मानव से कोई भालू को नुकसान पहुंचने की जानकारी नही मिली है
प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत एक भालू के मिर्त होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने भालू को लेकर पशु चिकत्सालय ले गयी जहा डॉ की टीम ने जानकरी साझा करते हुए कहा कि भालू के आगे के हाथ व आगे कि हड्डी टूटी मिली जिसे यह अंदाजा लगया जा रहा है कि भालू कही दूर चट्टन / पेड़ से गिर कर मरा होगा केदारनाथ के बनाधिकारी सर्वश्वर दुवे ने जानकारी देते हुए कहा कि वन विभाग कि टीम ने भालू के मिर्त होने कि सूचना पाते ही टीम घटना स्थल पर पहुंची तो पुरी जांच- प्रताल के बाद यह जानकारी मिली कि भालू कही दूर से गिरंने से इस भालू कि मौत हुई होगी जनपद मै भलुओ के आंतक से सभी जनपद वासी तरत है जिसे आम जन मानस् सुकून महसूस कर रहा वही वन विभाग इस बात को लेकर चिंतित है कि अचानक भालू कि हत्या हुयी या मोत पर भी नजार रखे है ।


