Blog

जखोली मे भालू का आतंक  लगातार जारी

ख़बर को सुनें

धान्यों गाँव मे तीन दिन पूर्व दुधारु गाँय को बनाया निवाला

दिलवर सिंह बिष्ट/रुद्रप्रयाग

विकासखंड जखोली मे भालू का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है हर दिन किसी न किसी गाँव मे भालू गौशाला का दरवाजा. तोड़कर लोगो के पशुओ को अपना निवाला बना रहा हैlबताते चले कि लस्या पट्टी के अन्तर्गत धान्यू गाँव निवासी रमेश प्रसाद के गौशाला का दरवाजा तोड़कर भालू ने उनकी गाय को अपना निवाला बनया है, घटना आज से दो दिवस पूर्व की‌ है वही रमेश प्रसाद की पत्नी कमला देवी ने बताया कि जब भालू ने गौशाला तोड़ंकर अन्दर घुसा तो तब मै अपने परिवार के साथ घर मे सो रखी थी मकान अकेली जगह मे होने के कारण मै बहार नही आयी और भालू गाय को मार कर बहार ले आया था ।जब तक मैने शोर शराबा किया तब तक भालू ने गाय को मार दिया। कमला देवी ने बताया‌ कि जिस गाय को भालू द्वारा मारा गया वो दूधारु गाय थी।क्षेत्र मे भालू की दहशत इतनी है कि लोग रात को डर से रमेश के घर नही आये,सुबह के समय लोग वहाँ आये और तुरंत वन विभाग को सूचना दी वही घटना की सूचना पाकर वनक्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने टीम को मौके पर भेजा टीम मे शामिल वन‌ दरोगा मदन सिह नेगी,अरुण बिष्ट,प्रकाश कंडारी ने रमेश प्रसाद के घर‌ आकर आकर मौका मुआयना‌ किया और गाय का पंचनामा कर उचित मुआवजा देने की बात कीl इससे पूर्व भी भालू पालाकुराली, धनकराली, उच्छना, कोटी गाँव मे भालू कई मवेशियो को अपना निवाला बना चुका हैl वन‌ दरोगा मदन सिह नेगी ने बताया कि कल रात को गोर्ती के सौड़ नाम तोक मे भी भालू आया, क्योकि भालू इस तोक मे भी पहले गोपाल लाल के गौशाला को तोड़कर बैल को अपना निवाला बना चुका है।वही वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि‌ जब से जखोली के गांवो मे‌ भालू गौशालाओ को‌ तोड़कर अपना निवाला बना रहा है तब से क्षेत्र मे वन विभाग कि टीम सक्रिय है, और क्षेत्र मे लगातार मानव वन्यजीव संघर्ष ‌अभियान चलाकर जनता को सतर्क किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button