नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 में ही आयोजित करने की मांग
कुरुड़–देवराडा को यात्रा मानचित्र में जोड़ने का प्रस्ताव

रमेश थपलियाल थराली
उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और परंपरा की प्रतीक विश्वविख्यात नंदा देवी राजजात यात्रा को वर्ष 2026 में ही आयोजित किए जाने तथा यात्रा के पारंपरिक मानचित्र में सिद्धपीठ कुरुड़ और देवराडा को जोड़े जाने की मांग को लेकर नंदानगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक भूपाल राम टम्टा से शिष्टाचार भेंट कर विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को अवगत कराया कि 23 जनवरी 2026 को सिद्धपीठ कुरुड़ में मां नंदा देवी के अवतरित होने की पौराणिक एवं धार्मिक मान्यता है और स्थानीय जनमानस में वर्ष 2026 में ही मां नंदा देवी के कैलाश प्रस्थान (राजजात यात्रा) को लेकर गहरी श्रद्धा और उत्साह है। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया कि सरकार द्वारा 2026 में ही नंदा देवी राजजात यात्रा आयोजित करने की घोषणा की जाए।
इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि नंदा देवी राजजात यात्रा के आधिकारिक मानचित्र और मार्ग में कुरुड़ एवं देवराडा को शामिल किया जाए, जिससे इन ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को यात्रा के पारंपरिक पड़ावों के रूप में मान्यता मिल सके। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सदियों से मां नंदा की परंपरा और लोक आस्था से जुड़ा रहा है, इसलिए यात्रा मार्ग में इन्हें सम्मिलित करना जनभावनाओं के अनुरूप होगा। विधायक भूपाल राम टम्टा ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इस विषय पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से शीघ्र भेंट कर इस विषय पर चर्चा की जाएगी और सरकार का मार्गदर्शन लिया जाएगा, ताकि यात्रा आयोजन और मार्ग निर्धारण को लेकर उचित निर्णय लिया जा सके।

इस प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली दौलत सिंह बिष्ट, बड़ी राजजात आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत्त) हरेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख नंदानगर श्रीमती हीमा नेगी, मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, खिलाप सिंह, जिला मंत्री हीरा सिंह, युवा मोर्चा गढ़वाल संयोजक भगवती प्रसाद मेंदोली, मंदिर समिति सदस्य राकेश गौड़, यशपाल लाल आगरी, भरत सिंह, गौर सिंह सहित क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


