
महाबीर रावत
नंदा नगर –
नंदा नगर के कनोल गाव के बुग्यालो मै 30 से अधिक घोड़े – खच्चरों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है कनोल प्रधान पूजा नेगी ने बताया की आशमानी बिजली गिरने से यह घटना हुई है
प्राप्त जानकारी के विकास खंड नंदा नगर मै रविवार रात्रि लगभग 11 बजे को ग्राम पंचायत कनोल के अनर्तगत के बुग्याल ( देलदुगा) मै आसमानी बिजली गिरने से लगभग 30 घोड़े – खच्चर के मरने की सूचना मिली है ग्राम प्रधान पूजा नेगी ने राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र मंडवाल को सूचना पर उप निरीक्षक व पशु पालन का एक कर्मचारी को घटना स्थल को रवाना हो गया है । बताया गया कि आज -कल बुग्यालो मै घोड़े -खचर चुगान को भेजा जाता है प्रधान पूजा नेगी ने प्रशासन से माग कि है कि प्रशासन तत्काल उचित मुवाजा दिया जाया ओर जो घोड़े – खच्चर जो घायल है उनका इलाज किया जाय ताकि गरीब लोगो को आर्थिक मद्द हो सके जिन लोगो को जीवन यापन करने का एक ही मात्र साधन था ।




Latest news