भिकियासैंण में केएमओ की बस खाई में गिरी 7 की मौत
द्वाराहाट रामनगर रोड पर सिरखोन बैंड के पास हुआ हादसा

अल्मोड़ा।
साल जाने के एक दिन पहले जिले में हुई बस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। घायलों का स्थानीय सीएचसी में उपचार किया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एम्स ऋषिकेश तथा 4 को रामनगर भेजा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन तथा एसडीआरएफ आदि की टीम मौके पर पहुंची। डीएम अंशुल सिंह व एसएसपी देवेंद्र पीेंचा ने स्वयं मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में सहयोग दिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के उपचार के लिए बेहतर प्रबंध के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उनके निर्देश पर गंभीर गायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट किया गया। सीएम धामी दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर एक्स में पोस्ट कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। जानकारी के अनुसार केएमओयू की बस संख्या यूके 07 पीए 4025 के मंगलवार तड़के द्वाराहाट से सिनार-विनायक होते हुए रामनगर जा रही थी। प्रातः लगभग साढ़े सात बजे भिकियासैण के सिरखोन बैंड के पास पहुंचते ही चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 07 लोगों की मौके पर मौत हो गई इनमें गोविंद बल्लभ मठपाल 80 पुत्र कुलोमणी मठपाल व उनकी पत्नी पार्वती देवी 75 ग्राम धार बाखली जमोली नंदन सिंह 70 पुत्र गोपाल सिंह ग्राम जमोली तारा देवी 50 पत्नी महेश चंद्र ग्राम पाली द्वाराहाट गोविंदी देवी 55 पत्नी हरीश सिंह ग्राम घुघुटी द्वाराहाट के साथ ही नेपाल के रहने वाले गणेश 20 पुत्र भीम बहादुर व उमेश 18 पुत्र ऐतराउल शामिल रहे। घटना में गंभीर रूप से घायल नंदा बल्लभ व हंसी सती को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। वहीं राकेश कुमार नंदी देवी नवीन चंद्र बस चालक व हरीश चंद्र को रामनगर सरकारी अस्पताल को रेफर किया गया। जबकि भूपेंद्र अधिकारी हिमांशु पालीवाल प्रकाश चंद्र परिचालक मोहित सती बुद्धि बल्लभ भगत व जितेंद्र रिखाड़ी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया।


