उत्तराखंड
जिलाधिकारी व एसपी ने किया आपदा क्षेत्र का निरीक्षान
आपदा प्रभवितो को नहो कोई दिक्क्त- सर्वेश पवार

थराली –
जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रभावित परिवरों से मिलकर यथा स्थिति का जयाजा लिया ओर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागों को प्रभावितलोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने व राहत सामग्री वितरण में त्वरित गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन और पुलिस। उनकी हर सम्भव मदत करेगी जिलाधिकारी ने भी सभी प्रभावितो को शासन -प्रशासन की ओर से मिलाने वाली मदत को त्वरित गति से पहुंचाया जायेगा



