जनप्रतिनिधियों को नही मिलने से स्थानीय लोग सीएम से नाराज
केंद व राज्य सरकार बनाये नई निति-गोदियल


थराली (महबीर रावत)
थराली मै आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे कॉग्रेस के नेता गणेश गोदियाल ने चेपडियो, थराली, राडी बगड का जायजा लिया वही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा हवा हावी था स्थानीय पालिका अध्यक्ष से भी मुलाक़ात नही की गयी यह सबसे बड़ी बिडंभना है कि जनप्रतिनिधियों से सीएम का मुलाक़ात न करना क्षेत्र के प्रति शुभ संकेत नही है
उलेखनीय है कि थराली मै शुक्रवार कि रात को आपदा मै 2 लोगो जन चली गयी ओर 90 परिवार साहित 400 लोग प्रभावित हुए है कॉग्रसे के नेता गणेश गोदियाल को भी रोका गया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपने स्थानीय नेताओं से मिलकर वापस चले गये आम जनता से वस्थानीय जनप्रतिनिधियों बिना मिले चले गये जिसमे लोगो ने सीएम का विरोध भी किया वही नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने कहा कि सी एम बिना मिले ही चले गये जब वह सीएम के काफिले मै जाकर मिलाना चाहती थी लेकिन उनको मिलने नही दिया गया श्री गोदियाल ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार को मिलकर प्रदेश एक कार्य योजना बना कर व्यापक स्थर पर कार्य करने की जरूत इस बद्रीनाथा के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है जो सरकार के मुखिया जब प्रभावितो की बात् नही सुन रहे तो ऐसे मै प्रभावितो का दर्द को कैसे जान पाएंगे ।
इस दौरान चमोली के कॉग्रेस के नेता कमल रतूड़ी। कॉग्रस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत , पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ,हरी कृष्ण भट्ट, महेश उनियाल मैजूद थे




Enormous.
Enthusiastic