उत्तराखंड
एन सी सी के सेमिनार खेल,सास्कृतिक प्रतियोगिता मै लिया भाग

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
मेकिंग इंडिया स्पोर्टिंग एंड फिट नेशन कार्यक्रम के तहत रविवार को 1यूके बटालियन एन सी सी गोपेश्वर के तत्वावधान में पीएमश्री रा. इ. का. गौचर के एनसीसी कैडेटस ने सेमिनार, वॉलीबॉल, क़ब्बड्डी, बैडमिंटन तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री एस एस नेगी, के.एस.बिष्ट, दिनेश फरस्वान, एन सी सी अधिकारी सुभाष सती, केयर टेकर कल्पना बेन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के द्वारा एन सी सी की फिट और स्पोर्टिंग नेशन बनाने मे भूमिका पर प्रकाश डाला गया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले केडेट्स को पुरस्कृत किया गया तथा सभी कैडेट्स को जलपान वितरित कर एनसीसी सोंग के साथ कार्य क्रम का समापन हुआ।




Best news