युकेडी ने किया प्रदर्शन ,वन विभाग के अधिकारियो का घेराव

चमोली – जनपद मै बढ़ रहे मानव व वन्य जीव सघर्ष को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय मै उत्तखण्ड क्रांति दल व बेरोजगार संघ ने मुख्यालय की सड़को से लेकर वन विभाग के वनाधिकार्यो को घेराव कर वन विभाग के अधिकारियो को ऑफिसो मै बंधक बना गया ।
पूर्व कार्यक्रम के अनुसार उत्तरखण्ड क्रांति दल ने बस स्टेण्ड चौराहे से जुलुस निकाल कर वन विभाग के बनाधिकारी का घेराव कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया जिस मै कहा गया है कि सीमा वर्ती क्षेत्रों मै जगली जानवरो से सुरक्षा करने मै वन जीव संरक्षन अधिनिय 1972 कि धाराओं मै सिथिलता प्रदान करने व स्थानीय निर्दोष लोगों को रहत देने की बात कही गयी है प्रदर्शन करने वालो मै युकेडी के जिला ध्यक्ष युधबीर सिंह नेगी , बेरोजगार संघ के संदीप सिंह सहित कई कार्य करता व ग्रामीण उपस्थित थे ।
बृजमोहन सजवाण – पूर्व विधायक प्रत्याशी उक्रांद बद्रीनाथ विधानसभा, पंकज पुरोहित – जिला कार्यकारी अध्यक्ष / BDC सदस्य बौला वार्ड, कुंवर सिंह दानू- जिला संयोजक उक्रांद, सुबोध बिष्ट – जिला महामंत्री, अशोक बिष्ट – जिला प्रभारी आईटी, दीपक फर्शवाण, विक्रम सिंह रावत जिला संरक्षक उक्रांद, श्रीमती पुष्पा झिंक्वाण जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा उक्रांद आद ि मौजूद रहे ।


