बेटी ने निकाला नीट तो ग्रामवासियो का खुशी का ठिकाना नही

गोपेश्वर – ग्राम पंचायत भेरनी की एक बेटी ने नीट निकाल् कर क्षेत्र व गांव के लोग ने खुशी जताई है वही बेटी के माता -पिता भी बेटी के कड़ी मेहनत व लगन खुश है बेटी की इच्छा थी कि वह डॉक्टर बनने तो पिता व माता ने साथ दिया तो आज बेटी 2025 नीट किला कर अपनी मेहनत का लोहा मनवा लिया ।
भैरनी ग्राम पंचायत के एक छोटे से तोक तंतौली के रहने वाली बालिका नैंसी पुत्री अनिल कुमार नेगी व माता सीता देवी के दो बच्चो मै बड़ी बेटी नैंसी ने हाइस्कुल् ज्योति विधालय जोशीमठ से इंटर की पढ़ाई भी जोशीमठ के केंद्रीय विधालय से किया उस के पश्चात एक साल पुरी लगन व कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर नीट की परीक्षा मै पास कर अपना लोहा मनवा लिया अब गढ़वाल मेडिकल कॉलेज मै एम बी बी एस की पढ़ाई के लिए प्रवेश ले लिया है ग्रामवसियों कि इच्छा है बेटी डॉक्टर बन कर अपने क्षेत्र मै स्वास्थ्य सेवा दे लड़की के पिता अनिल कुमार नेगी का कहना है कि बेटी डॉक्टर बनने के बाद पहाड़ की सेवा करे ताकि हमरे क्षेत्र मै डॉक्टरों की कमी दूर हो सके



good beta
Great
Nice