अगस्तमुनी मे बी डी सी बैठक का विरोध ,हुआ स्थगित
रुद्रप्रयाग –
मंदाकिनी विकासखंड अगस्तमुनि में प्रधानों के शपथ ग्रहण होने के कारण आयोजित बीटीसी बैठक को स्थगित कर दिया गया है ब्लॉक प्रमुख द्वारा आयोजित बीडीसी बैठक मे असंगठित प्रधानों ने विरोध के बाद स्थगित करना पड़ा।
मंदाकिनी विकासखंड अगस्त मुनि आयोजित बीडीसी बैठक का आयोजन किया जाना था लेकिन असंगठित प्रधानों के शपथ ग्रहण होने के कारण प्रमुख भुवनेश्वरी देवी द्वारा बीटीसी बैठक को स्थगित कर दिया गया है असंगठित प्रधानों का कहना है कि सरकार द्वारा अभी तक वार्ड में मेंबर व खाली पड़े प्रधानों के पदो पर अधिसूचना न होना वह ग्राम पंचायत में मैं खुली बैठक का आयोजन न किया जाना ऐसे मे बीडीसी बैठक का आयोजन किया जाना सरासर गलत है सरकार को सबसे रिक्त पदों पर अधिसूचना जारी करना चाहिए विकासखंड अगस्तमुनि में 118 प्रधानों की अपेक्षा 41 प्रधानों ही अभी शपत ली है बाकी अभी तक शपथ नहीं ले पाए जिस कारण बैठक आयोजित करना सरासर गलत विरोध को देखते हुये बैठक को स्थगित करना पड़ा । जब कि प्रदेश मे अभी तक कही भी बी टी सी बैठक का आयोजन नही हुआ है ऐसे मे अगस्तमुनी मे बैठक का आयोजन करना न्याय चित नही मै बैठक मे केदारनाथ विधायक आशा नोटियाल , मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र रावत भी उपस्थित थे ।


