त्योहारों की रौनक में चमोली पुलिस का कड़ा पहरा, अतिक्रमण और नो-पार्किंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा*

चमोली –
धनतेरस पर्व पर बाजारों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए चमोली पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। जनपद के सभी मुख्य बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस अधिकारी लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं ताकि आमजन सुरक्षित और निर्बाध तरीके से खरीदारी कर सकें।
इस दौरान यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें फैलाने वाले व्यापारियों को कड़ी हिदायत दी गई है कि वे अपना सामान सफेद पट्टी के भीतर ही सजाएं वहीं, नो-पार्किंग और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी।
पुलिस ने आमजन व व्यापारियों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण न करें और वाहन चालक केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां खड़ी करें। यह सभी की जिम्मेदारी है कि त्यौहार के दौरान शांति और व्यवस्था बनी रहे।
*चमोली पुलिस का उद्देश्य है – “त्यौहार की रौनक बनी रहे, यातायात सुचारू चले और हर कोई सुरक्षित महसूस करे।”*


