Blog

विभागीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने दीपवाली की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली

ख़बर को सुनें

चमोली –

दीपावली की पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शनिवार को पुलिस प्रशासन, अग्नि शमन विभाग के साथ सभी रेखीय विभागों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और फोन बंद न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

 

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ और अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंध रखने के निर्देश दिए। चिकित्सालयों में महिला चिकित्सकों की तैनाती भी आवश्यक रुप करने के आदेश भी दिए। अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों अग्नि शमन वाहनों और जवानों की तैनाती आवश्कता के अनुरुप करने और जल संस्थान से समंवय स्थापित कर पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की बात कही। जल संस्थान के अधिकारियों को त्योहार के दृष्टिगत कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा कंट्रोल रुम की व्यवस्था चाक चौबंध रखने और अवकाश पर गए अधिकारियों के स्थान पर कार्यभार सम्भाल रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के नंबरों की सूची तैयार करने के भी आदेश दिए। पुलिस अधिकारियों को यातयात और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस की तैनाती करने की बात कही। नगर पालिका के सभी अधिशासी अधिकारियों को दीपावली के पर्व पर होने वाले कचरे का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को पुलिस और प्रशासन के मध्यम समंवय स्थापित कर किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है।

बैठक के दौरान अग्नि शमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि जनपद में दीपावली के दौरान सुरक्षा को देखते हुए गोपेश्वर, थराली, पोखरी, नंदानगर, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, चमोली, ज्योतिर्मठ और पीपलकोटी में अग्नि शमन वाहनों की तैनाती की गई है। साथ ही 35 जवानों की तैनाती की गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि जिला आपदा परिचालन केंद्र का कंट्रोल रुम एक्टिव है। इसके साथ ही जनपद में तैनाती डीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी एक्टिव मोड़ में रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय के साथ ही उप जिला चिकित्सालय और 5 सीएससी में संभावित दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। चिकित्सकों के साथ पैरामेडिकल स्टॉफ की भी तैनाती की गई है।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी चमोली राजकुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक मदन कुमार और नगर पालिका के जयलाल आदि मौजूद थे। बैठक में अन्य उप जिलाधिकारी व अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button