Blog

73वें गौचर मेले की सुरक्षा व्यवस्थाएँ पुख्ता: डीएम और एसपी ने ग्राउंड जीरो पर पहुँचकर परखीं तैयारियाँ

ख़बर को सुनें

चमोली –

आगामी 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के सफल और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, आज *जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार* ने संयुक्त रूप से मेला ग्राउंड जीरो पर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं और अन्य तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। यह ऐतिहासिक मेला प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।

मेले की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरे मेला मैदान का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान, उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय पर और प्रभावी ढंग से सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन सुचारू एवं निर्बाध रहे, इसके लिए प्रभावी यातायात प्लान लागू करने पर जोर दिया गया। पर्याप्त वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य पंडाल, प्रदर्शनी स्टॉल, प्रवेश एवं निकासी द्वारों की सुरक्षा और सुगमता की जाँच की गई। विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, और परिसर की साफ-सफाई के लिए विशेष टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की निगरानी, और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने कहा, “मेले में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मेले के दौरान सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।”गौचर का यह मेला न केवल एक व्यापारिक केंद्र है, बल्कि यह उत्तराखंड के सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास का एक महत्वपूर्ण प्रतीक भी है। प्रशासन की इस कड़ी मेहनत और तैयारियों के चलते, यह उम्मीद है कि 73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला सफल, भव्य और पूरी तरह सुरक्षित सिद्ध होगा।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम कर्णप्रयाग सोहन रांगड़, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह , प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग राकेश भट्ट व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button