ताइक्वांडो को लेकर बालिकाओं मै उत्साह

गौचर ( चमोली) के एस असवाल
ताइक्वांडो क्लब के प्रतिभाशाली बच्चों ने पहली बार ताइक्वांडो में 13 बच्चों ने येलो बेल्ट प्राप्त की है । जिसमें सर्वाधिक बालिकाओं का परचम लहराया है।
गौचर मैं आत्मरक्षा के खेल ताइक्वांडो को लेकर बालिकाओं में अत्यधिक जागरूकता तथा उत्सुकता देखी जा सकती है। साथ ही साथ बालकों में इस खेल के प्रति अत्यधिक रुचि देखने को मिली है । आज के समय को देखते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखना अत्यधिक आवश्यक है, जिससे हमारे नौनिहाल स्वयं को सुरक्षित रख सकें। ताइक्वांडो प्रशिक्षण से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। गौचर के अभिभावक भी अत्यंत प्रसन्न हैं और इस प्रशिक्षण को बढ़ावा देना चाहते हैं । आगामी 14 सितंबर 2025 को येलो बेल्ट धारक डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेलेंगे जिसका आयोजन गोपेश्वर में होगा ।
कोच राहुल बिष्ट का कहना है कि बच्चे बहुत अच्छा कर रहे हैं और ये बच्चे बहुत जल्द राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिभाग करेंगे।



Good news
Good news