Blog

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों को खिलाई गयी कृमि नाशक दवा

ख़बर को सुनें

चमोली –

राजकीय बालिका हाई स्कूल नंदप्रयाग में प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला सजवान ने आज एक छात्रा को कृमि नाशक दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम परामर्शदाता श्रीमती रेखा नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1,05,650 बच्चों एवं किशोर किशोरियो को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही। एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों के लिए सुरक्षित दवा है।दवा स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के निगरानी में खिलाई जा रही है। कृमि नाशक दवाई खाने से छूट बच्चों को 15 अक्टूबर को मॉप – अप दिवस पर खिलाया जाएगा, बच्चों में कृमि नियंत्रण से खून की कमी में सुधार ,बेहतर पोषण, सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद, भविष्य में कार्य क्षमता,व वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर जन समुदाय को लाभ मिलता हैं।

कार्यक्रम में किशोर स्वास्थ काउंसलर विक्रम सिंह रावत ने जानकारी देते बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ -साथ कृमि संक्रमण रोकथाम के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक हैं। विशेषकर बच्चों को नाखून साफ रखें, हमेशा साफ पानी पिए,खाने को ढक कर रखें, साफ पानी से फल ,और सब्जियां धोयें, खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें ,अपने हाथ खाने से पहले और शौच के बाद अवश्य धोएं ,कार्यक्रम मैं आरबीएसके डॉ पूनम मिंगवाल, फार्मेसी अधिकारी आरती सती, गीता पुरोहित स्कूल के सभी शिक्षिकाएं ,एवं छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button