
गोपेश्वर – जनपद मै शिक्षा के क्षेत्र मै नेट जेआरफ मै देश मै 84 वा स्थान प्राप्त कर विकास नगर नंदा नगर के कांडाई गाव निवासी गौरव सती ने गोरवांवित होने का मोका दिया जनपद मै दो बच्चो ने यह सफलता हासिल किया है ।
नंदा नगर विकास खंड के कंडाई निवासी सरकारी स्कूलों से पढ़ाई के बाद आज उन्होंने नेट जी आर फ की परीक्षा 84 वीं स्थान प्राप्त किया है समान्य से परिवार मै जन्में गौरव सती पुत्र सुरेशा नंद सती के बड़े बेटे ने अपनी पढ़ाई कांडाई इंटर कालेज से पास कर पीजी कॉलेज गोपेश्वर से एम एसी वनस्पति विज्ञान से पास कर खुद पढ़ाई कर यह सफलता हासिल किया है वह वर्तमान मै डी एस बी कैम्पस् कुमाऊ यनिवर्सर्टी नैनीताल पी एच डी कररहे है वह बताते है कि पढ़ाई के लिये मै हर समय तैयार रहता हु जिससे मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है यह मेरे इस मेहनत के पीछे मेरी माता जी श्रीमती मंजू देवी की दिन रात की कड़ी मेहनत व बड़ी बहन के आदर्शो पर चल कर यह सफलता हासिल किया है वह बताते है कि परिवार मै सम्पनता न होने के कारण उन्होंने कुछ समय नौकरी तक करनी पड़ी थी ।



Good