नगर की समस्याए को लेकर मिले पुलिस कप्तान से,एसपी ने दिया शीघ्र निवारण का आश्वासन

चमोली –
पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक चमोली को नगर की विभिन्न स्थानीय समस्याओं जैसे—यातायात व्यवस्था में सुधार, युवाओं मे नशे की और बढता रुझान, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या, सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता तथा नाबालिगों द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने की बढ़ती प्रवृत्ति जैसी चिंताओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।
एसपी चमोली ने सभी बिंदुओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित थाना प्रभारियों को इन सभी मुद्दों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएंगे।एसपी चमोली ने कहा कि—*पुलिस और जनता के बीच संवाद ही विश्वास की सबसे मजबूत डोर है। हमारा उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास को सुनिश्चित करना है। नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन, व बढती नशे की प्रवृत्ति न केवल उनके लिए बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है, इस पर विशेष सघन अभियान चलाया जाएगा।”इस दौरान सुरेश डिमरी, संदीप झिंकवाण, दिनेश तिवारी, सूर्या पुरोहित, तेजवीर कंडेरी, योगेंद्र बिष्ट, लक्ष्मण बिष्ट, गोविंद, अरविंद नेगी, पुष्पेंद्र एवं मुकुल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।*



Nice news । Thanks