जिलाधिकारी ने तहसील दिवस मै नही पहुंचने पर 2 अभियंतो के खिलाप किया रिपोर्ट दर्ज

गैरसैण – महाबीर रावत
जिलाधिकारी के आदेशो की अवेलना करने के चलते पी एम जे एस वाई ब्रिडकुल गैरसैण / करणप्रयाग के अभियंतो को मेहगा पड़ता दिख रहा है इन के खिलाप जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत रिपोट दर्ज की गयी है कही जिलाधिकारी पौड़ी के मामले मै अभियंता आंदोलित है कही इस की कड़ी भी वही से ही तो नही जोड़ी जा रही है।
उलेखनीय है मंगलवार को गैरसैण्ड मै तहसील दिवस के दौरान पी ए एम जी एस वाइ के के सहायक अभियंता नरेश कुमार व कनिष्ट अभियंता आशीष मलेठा तहसील दिवस मै उपस्थित नही होने के करण जिलाधिकारी ने दोनो के खिलाप आपदा प्रबंधन की धारा 2005 मै फराइ की गयी है क्यो कि इनको अपने अधिकारियो के आदेश कि अवहेलना के तहत यह आदेश किया गया है माना जा रहा है कि जिलाधिकारी पौड़ी के खिलाप भी इजीनियर असोसिएशन उनके खिलाप हो गये है जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने उक्त पी एम जी एस वाई के खिलाप आम जनता कि भी राय ली गयी है जबकि उनको आपदा के समय जब पुरा प्रदेश परेशान है इस स्थिति मै अपनी जबाब देही समझनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नही हुआ जिसे देखते हुए जिलाधिकारी चमोली को यह निर्णय लेना पड़ा ।



