प्रधानमंत्री को खुन से लिख कर जन्मदिन कि बधाई ,प्रदेश सरकार को जगाने को कहा
महाविद्यालय गोपेश्वर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र बैठे है धरने पर

गोपेश्वर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 14 दिवसीय आंदोलन में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनको खून से पत्र लिखते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उनकी उत्तराखंड की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए और अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए खून से पत्र लिखा
उलेखनीय है कि जिला मुख्यालय श्रीदेव सुमन गोपेश्वर को कैम्पस बनाने ओर परीक्षाओ मी हुई गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 14 दिनों से आंदोलन पर लेकिन सरकार का कोई भी नुमायदा यहां नही पहुंचने से विधार्थी भी नाराज है मांगो को लेकर धरना दे रहे छात्र व छात्राये महाविद्यालय कि समस्यो लेकर समय -समय पर आंदोलन करते आये है अब देखना यह है कि महा विद्यालय कि मागे पुरी होती हैं या नही आज धरना देने वालो मै मनीष स्नेहा बिष्ट आयुष गौड़ अनंत पाल ध्रुव अमित मिश्रा आयुष हटवाल आदि मौजूद रहे




2 Comments