
महाबीर रावत नंदा नगर
नंदा नगर (घाट) आपदा मै दफन हुये सात लोगो की चिताये साथ जलने से हर आख नम थी हर कोई प्रकृति की इस कुरुता से दुखी था एक साथ सात चिताये जलने के इस दृश्य को देख हर व्यक्ति नम आँखो मै आंसू थे
गुरुवार को नंदा नगर तहसील के कुंतरी लगा फाली ,सरपाणी मै आपदा के करण 8 जिंदगिया दफान हो गयी थी कुंवर सिंह को 16 घंटे यह मशक्त के बाद जिंदा मिलने से प्रशासन व वहा जीवन ढूंढ रहे टीमों का हौसला तो बढ़ा लेकिन कुछी ही पल मै जब मा ओर दो बच्चे जो ओर के सीने से लगे थे उनका शव निकाला गया तो सब लोग हस्थप्रद रह गये , नंदा नगर के चुफ़ला गाड़ व नंदा किनी के तट पर सामूहिक चिताओं के जलने से वहा उपस्थित क्षेत्र वासियो की नम आँखो व शिसर कर मृतको को श्राद्धंजलि दी ।वहा से गुजर रहे हर व्यक्ति इन सात चिताओं को एक साथ जलते देख दुःखी था नंदा नगर क्षेत्र की पुरी जनता इस सामूहिक अंतिम संस्कार मै शामिल हुआ ।



