घोड़े से गिरी युवती, पुलिस बनी फ़रिश्ता, हेलीकॉप्टर से पहुँचाया अस्पताल

हेमकुंड –
आज दिनांक 19 सितम्बर 2025 को श्रेया यादव (28 वर्ष), पुत्री श्री शीशू यादव, निवासी अंधेरी वेस्ट, मुंबई अपने परिवार के साथ श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर आई हुई थीं। यात्रा के दौरान लगभग सुबह 10:00 बजे घांघरिया घोड़ा चेक पोस्ट के पास श्रेया घोड़े से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना श्रेया के पिताजी द्वारा डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही चौकी घांघरिया पुलिस टीम फुर्ती के साथ मौके पर पहुँची और श्रेया को पालकी के माध्यम से सुरक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घांघरिया पहुँचाया गया।
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। तत्पश्चात चौकी घांघरिया पुलिस की मुस्तैदी से श्रेया को हेलीकॉप्टर द्वारा गोविंदघाट और वहाँ से एम्बुलेंस के माध्यम से जोशीमठ अस्पताल पहुँचाया गया। चिकित्सकों ने अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया है।



