बेटी सकुशल घर लौटी, परिवार ने पुलिस का जताया आभार

बिपिन थपलियाल, थराली
स्थानीय निवासी ने थाना थराली पर आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। जिसकी उनके द्वारा हर जगह खोजबीन की गयी। मगर बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थराली पुलिस ममला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण थराली पुलिस ने इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए तुरंत तलाश शुरू कर दी। थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। टैक्सी और अन्य वाहन चालकों से गहन पूछताछ की गई। पुलिस टीम ने रातभर लगातार परिजनों व जांच के दौरान जुटायी गयी अन्य जानकारियों पर बारीकी से काम किया। पुलिस टीम के अथक प्रयासों का परिणाम आज शुक्रवार को सामने आया। जब नाबालिग बालिका को 24 घंटे के भीतर नारायणबगड़ बाज़ार से सकुशल बरामद कर लिया गया। जिसे बाद उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।अपनी बेटी को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस टीम की तत्परता से की गयी कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम- म0उ0नि0 सुधा बिष्ट .अ0उ0नि0 भूपेंद्र सिंह आरक्षी दीपक नेगी मौजूद थे



