जनपद मै 11 केंद्रो पर होगी,प्रतियोगिता परीक्षा
गोपेश्वर
उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से 20 सितंबर 2025 को जनपद के चमोली और गोपेश्वर नगर क्षेत्र के 11 केंद्रों पर स्नातक स्तरीय पदों पर चयन हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसे देखते हुए परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू की गई है।
परगना मजिस्ट्रेट राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए गोपेश्वर में 9 तथा घिंघरांण व चमोली में 1-1 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लगायी गयी है। परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के अन्तर्गत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। परीक्षा केन्द्र में किसी व्यक्ति को सेलुलर फोन, पेजर, एनालॉग और डिजिटल वॉच ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा। कोई व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आसपास अस्त्र नहीं ले जाएगा। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी। परीक्षा केन्द्र में साहित्य, प्रेसनोट, पम्पलेट व पोस्टर बैनर नहीं लगाए जाएंगे। यह आदेश 20 सितंबर की सायं 6 बजे से 21 सितंबर की सायं 05 बजे तक तक प्रभावी रहेगा ।


