
गोपेश्वर – चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दौलत सिंह बिष्ठ को 19 व रमा देवी को 5 व 2 मत को रद्द हुआ है चमोली मै पहली बार नंदा नगर को जनपद का नेतृत्व मिला है
जिला पंचायत चुनाव मै जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर नंदा नगर का कब्जा होगया है यह पहला मोका है जब जनपद की सरकार नंदा नगर के मटाई से विजयी हुआ हुये थे ओर अब जिलाध्यक्ष पंचाय की कुर्सी पर दौलत सिंह बिष्ठ को जीत का सेहरा सजा है 



