शिक्षको की तीन सूत्रीय मगो को लेकर श्रीनगर की सड़को पर शिक्षक


श्रीनगर गढ़वाल –
राजकीय शिक्षक सगठन के आहावन पर तीन सूत्रीय मागो को लेकर शिक्षको ने महारैली मै सैकड़ो गढ़वाल मंडल के शिक्षाको ने प्रदेश सरकार को चेताते हुए उनकी मांगी को यथा शीग्र न्यायोचित मागे का निराकरण करने की मांग की है ।
पूर्व कार्यक्रम के तहत राजकीय शिक्षक सघ ने अपनी तीन सूत्रीय मगा प्रधानाचर्य के पदो को पदोन्ति से भरने ,शिक्षको का समय पर स्थनांतरण ओर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्थ करने को लेकर श्रीनगर गढ़वाल मै प्रंतीय पदाधिकारी सहित गढ़वाल मंडल के शिक्षको ने आंदोलन को धार देने का काम किया प्रंतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सरकार हमारी न्योचित मगो को न मान कर शिक्षको के साथ अन्याय कर रही है । गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि सरकार शिक्षको कि माग न मानकर गलत कर रही है वही श्रीनगर कि सड़को पर आज रविवार को शिक्षको का जनसैलाब उमड़ पड़ा इस मोके पर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमन्त पैन्यूली, जनपद अध्यक्ष चमोली प्रदीप भंडारी,उपाध्यक्ष डॉ बृजमोहन सिंह रावत,जनपद अध्यक्ष रुद्रप्रयाग आलोक रौथाण बृजमोहन सोंरियाल,भूपाल सिंह नेगी,मदन सिंह नेगी,रविन्द्र राणा,के के डिमरी सहित हजारों शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे



